Uttrakhand

केदारघाटी के विभिन्न कार्यों के लिए 1389.75 लाख स्वीकृत

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को सचिवालय में त्रि-स्तम्भीय और नौ-सूत्रीय रणनीति कार्यक्रम का शुभारंभ करते।

देहरादून, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड की धामी ने केदारघाटी में विभिन्न कार्यों के लिए 1389.75 लाख रुपये स्वीकृत किये हैं।

इनमें राज्य योजना के अंतर्गत विकासखंड अगस्तमुनि में चंद्रापुरीगुगली-आसो-जयकरण-डी मोटर मार्ग के सुधार और डामरीकरण के लिए 535.10 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस मार्ग की कुल लंबाई पांच किलोमीटर है। इसके अतिरिक्त राज्य योजना के अंतर्गत विकासखंड अगस्तमुनि में सारी गौचर के मध्य अलकनंदा नदी पर डबल लेन क्लास ए लोडिंग 95 मीटर स्पान स्टील गार्डर मोटर सेतु व 2.50 किमी पहुंच मार्ग के नवनिर्माण के लिए 17.71 लाख रुपये की स्वीकृति दी है।

वहीं, राज्य योजना के अंतर्गत केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में दो निर्माण कार्यों के लिए वित्तीय स्वीकृति दी है। जिसमें 471.87 लाख की विकासखंड उखीमठ में गुप्तकाशी-जाखधार-तयूडी मोटर मार्ग से देवर मोटर मार्ग(8.50 किमी) का सुधारीकरण और डामरीकरण कार्य के अतिरिक 365.07 लाख के विकासखंड अगस्तमुनि में अंदरगढ़ी से धारतोलियों मोटर मार्ग(4.50किमी )के सुधार और डामरीकरण को स्वीकृति प्रदान की गई है।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top