Uttar Pradesh

संभल में चार माह में 1379 बिजली चोरी की घटनाएं, 7 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान

संभल में चार माह में 1379 बिजली चोरी की घटनाएं पकड़ी, 7 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान

मुरादाबाद, 23 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद मंडल के जनपद संभल में सितंबर से दिसम्बर माह तक 1379 बिजली चोरी की घटनाएं पकड़ी गई हैं। इससे 7.1 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है। अधीक्षण अभियंता के अनुसार संभल में अब बिजली चोरी के खिलाफ अभियान से 33/11 पावर सबस्टेशन के 11 केवी फीडरों पर लोड लगभग 60 प्रतिशत कम हो गया है।

बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के अभियान में 1379 बिजली चोरी की घटनाएं पकड़ी गई हैं। इससे 7.1 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है। अब बिजली चोरी के खिलाफ अभियान से 33/11 पावर सबस्टेशन के 11 केवी फीडरों पर लोड लगभग 60ः कम हो गया है। इससे इस क्षेत्र से प्रति माह लगभग 4.5 करोड़ रुपये कमाई बढ़ने का अनुमान है। अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा। क्षेत्र में तारों के विशाल जाल के कारण 70 प्रतिशत से अधिक बिजली चोरी होती थी। इससे हर महीने बिजली विभाग को भारी नुकसान होता था।

बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य डा. जयपाल सिंह व्यस्त ने बताया कि हाल ही में सम्पंन हुए उप्र विधान परिषद के शीतकालीन सत्र में प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने राज्य में बिजली क्षेत्र में निजीकरण के प्रस्ताव पर समाजवादी पार्टी (सपा) के विरोध का जवाब देते हुए बिजली चोरी के आरोपों के बीच संभल में बीते चार माह में हुई बिजली चोरी के आंकड़े रखे थे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top