Uttrakhand

निकाय चुनाव ड्यूटी पर तैनात 136 कार्मिकों ने पोस्टल बैलेट से किया मतदान

गोपेश्वर में निकाय चुनाव में तैनात कार्मिक मतदान करते हुए।

गोपेश्वर, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । चमोली जिले में निकाय चुनाव ड्यूटी में तैनात 136 कार्मिकों ने पाेस्टल बैलेट से मतदान किया। स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में बनाए गए पांच सुविधा केंद्रों पर जिले की 10 निकाय क्षेत्रों के लिए आरओ ने 148 पोस्टल बैलेट जारी किए थे। जिसमें से 136 कार्मिकों ने सुविधा केंद्र में अपना मतदान किया। नगर पालिका परिषद में सर्वाधिक 60 कार्मिकों ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया। सुविधा केंद्र प्रभारी विनय जोशी ने बताया कि 148 कार्मिकों ने पोस्टल बैलेट के लिए आवेदन किया था। जिसमें से 136 कार्मिकों ने मतदान किया है, जबकि जनपद से बाहर ड्यूटी पर तैनात दो कर्मचारी पूर्व में ही पोस्टल बैलेट से मतदान कर चुके है।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top