
हिसार, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के
उपलक्ष में जिला कांग्रेस भवन में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की
गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता उकलाना हलके से विधायक नरेश सेलवाल ने की जबकि आदमपुर के
विधायक चन्द्रप्रकाश व हांसी के पूर्व विधायक अत्तर सिंह सैनी इसमें मुख्य वक्ता रहे।
कांग्रेस नेता ईश्वर मोर के संचालन में साेमवार काे हुए कार्यक्रम में पिछले दिनों केन्द्रीय
गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में डॉ. भीमराव अंबेडकर के बारे में की गई अभद्र टिप्पणी
एवं हिसार में एयरपोर्ट के उद्घाटन अवसर पर शहर में किसी भी जगह डॉ. भीमराव अंबेडकर
का पोस्टर न होने पर कांग्रेस भवन में निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। कार्यक्रम को
संबोधित करते हुए नरेश सेलवाल, चन्द्रप्रकाश व अत्तर सिंह सैनी ने संविधान निर्माता
डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन व कार्यों पर प्रकाश डाला।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
