
फिराेजाबाद, 22 फरवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनांतर्गत शनिवार को 169 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। जिसमें 134 हिंदू जोड़ों ने सात फेरे लिए और 35 मुस्लिम जोड़ों ने निकाह कबूल किया। नव दंपत्ति को अतिथियों ने आशीर्वाद प्रदान किया।
टूंडला तहसील स्थित गुलाब वाटिका में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख सतेंद्र धनगर, नगर पालिका अध्यक्ष भंवर सिंह और अन्य अधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर सभी जोड़ों को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान की गई। प्रति जोड़े को 51 हजार रुपए की सहायता दी जाती है। इसमें से 35 हजार रुपए कन्या के खाते में, 10 हजार का सामान और 6 हजार रुपये भोजन व्यवस्था पर खर्च किए गए।सामूहिक विवाह में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से जोड़ों ने भाग लिया। जिनमें फिरोजाबाद ब्लॉक से 29, जसराना से 16, खैरगढ़ से 13, नारखी से 31 और टूंडला से 26 जोड़े शामिल हुए। नगर निगम फिरोजाबाद से 53 और नगर पालिका टूंडला से एक जोड़े ने भाग लिया। नवविवाहित जोड़ों में इस खास पल को यादगार बनाने के लिए उत्साह नजर आया। कार्यक्रम में बीडीओ प्रभात रंजन और ईओ आशुतोष त्रिपाठी ने वर-वधुओं को उपहार भेंट किए।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
