Uttrakhand

100 दिन के राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन अभियान में रुद्रप्रयाग में मिले टीबी के 132 नए मरीज

लाेगाे

रुद्रप्रयाग, 25 मार्च (Udaipur Kiran) । 100 दिवसीय राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन अभियान के तहत रुद्रप्रयाग जनपद में आयोजित निक्षय शिविरों में टीबी रोग के 132 नये मरीजों की पहचान की गई है। इन मरीजों का इलाज भी शुरू कर दिया गया है। जनपद में टीबी मरीजों की कुल संख्या 640 पहुंच गई है। टीबी मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या को लेकर चिकित्सकों ने भी चिंता जताई है।

भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने क्षय रोग के उन्मूलन के लिए बीते वर्ष 7 दिसंबर से इस वर्ष 17 मार्च तक राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम चलाया। इसके तहत जिला स्तर पर निक्षय शिविरों का आयोजन किया गया। 100 दिन तक चले इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग ने सी-नाइटीन प्रोजेक्ट के साथ गांवों में स्क्रीनिंग और एक्स-रे की मदद से मरीजों की जांच की और टीबी के नये मरीजों की पहचान कर उनका इलाज शुरू किया गया।

गांव, कस्बों व निकाय क्षेत्रों में कुल 28449 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। साथ ही 9119 लोगों का छाती का एक्स-रे और 926 लोगों के बलगम की जांच की गई है। इन सभी जांच रिपोर्ट के आधार पर जनपद में टीबी रोग के 132 नये मरीज पंजीकृत किए गए हैं, जिनका इलाज भी शुरू कर दिया गया है। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. कुनाल और क्षय रोग जिला समन्वयक मुकेश बगवाड़ी ने बताया कि 100 निक्षय शिविर अभियान के तहत लोगों को टीबी रोग के लक्षण, संक्रमण और बचाव के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही बीमारी न छुपाने और त्वरित जांच के लिए प्रेरित किया गया है। उन्होंने बताया कि टीबी रोग से संक्रमित लोगों में कई ऐसे हैं, जो परिवार या रिश्तेदारी में अन्य रोगी के संपर्क में आने से ग्रसित हुए हैं। वंशानुगत संक्रमण को लेकर कोई मामला नहीं मिला।

——-

(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal

Most Popular

To Top