Bihar

सत्संग केंद्र में धूमधाम से मनाया गया श्रीश्री बड़माँ का 131वां अवतरण दिवस

अररिया फोटो:कार्यक्रम में मौजूद भक्त

अररिया, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

फारबिसगंज आईटीआई के नजदीक एनएच 27 के किनारे स्थित मंदिर सह सत्संग केंद्र में श्रीश्री ठाकुर अनुकूलचंद्रजी की लीलासंगिनी श्रीश्री बड़माँ का शुभ 131वां अवतरण मंगलवार को ‌धूमधाम से मनाया गया। ‌

कार्यक्रम में ‌सैकड़ों सत्संगियो ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह के वेला में सामूहिक प्रार्थना से हुई। उसके बाद विभिन्न धर्मग्रंथो के पाठ के पश्चात सत्संग एवं नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें कौशल भगत , भानुदा, सोनी देवी, पूजा देवी एवं मोनिका भगत द्वारा एक से एक भजन प्रस्तुत किए गए, जिसे सुन श्रोतागण मंत्रमुग्ध हो गए।तत्पश्चात स्वस्ति सुंदरी डे एवं स्थानीय ऋत्विक ‌समीरदा द्वारा श्रीश्री बड़माँ के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया।

समीरदा ने अपने वक्तव्य मे कहा कि आदर्श एवं स्वस्थ समाज के गठन के लिए मातृ जगत को आगे आना होगा, माताओं को श्रीश्री बड़मा के जीवन चरित्र को अपनाना होगा। उन्होंने बताया की दाम्पत्य जीवन, पारिवारिक जीवन एवं सामजिक जीवन को सुन्दर एवं सुदृढ़ बनाने के लिए लड़कियों को आधुनिक शिक्षा के साथ इस्टानुरागी भी बनाना होगा, तभी वे गलत पथ पर जाने से खुद को रोक सकती है।

संध्या वेला में मौजूद माताओं द्वारा मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें माताओं की जागृति की बात की गई।बच्चों के लिए आदर्श मां को लेकर चर्चा परिचर्चा का आयोजन किया गया।मौके पर विशेष भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम को लेकर पूरे मंदिर परिसर को फूल मालाओ से सजाया गया।मौके पर भंडारा का भी आयोजन किया गया,जिसमें सबों ने महाभोग खिचड़ी,चटनी, खीर का प्रसाद ग्रहण किया।

मौके पर समीर कुमार डे, विजयकांत झा,ब्रजेन्द्र नारायण सिंह, हीरालाल दास, वीरेंद्र मंडल ,राजाराम राय, पुनीत अग्रवाल, विजय भगत ,रंजीत कुमार दास, कपिल केसरी, दिलीप राय, कामेश्वर शर्मा,कानू डे ,रविंद्र शर्मा शर्मा,कौशल भगत, बैद्यनाथ राय, अचीतानंद भगत, किशन कुमार,आयुष झा, ओम साह, भवेश झा, महेश साह, दुखन ठाकुर ‌,सोनी देवी,पूजा देवी ,पुनम देवी,रेणु गुप्ता,गौरी सिन्हा,कल्पना देबी, अनीता देवी, सरिता देवी एवं कई भक्त उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top