HimachalPradesh

हिमाचल में किराए के निजी भवनों में चल रहे 13,142 सरकारी कार्यालय 

शिमला, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश में विभिन्न विभागों, बोर्डों व निगमों के तहत 13,142 कार्यालय किराए के निजी भवनों में चल रहे हैं। विधायक विपिन सिंह परमार के प्रश्न के सवाल का लिखित जवाब में मुख्यमंत्री ने बताया कि 30 जून 2024 तक विभिन्न विभागों, बोर्डों व निगमों के अधीन 13,142 कार्यालय निजी भवनों में किराए पर चल रहे हैं।

उन्होंने जानकारी दी कि अकेले महिला एवं बाल विकास विभाग में ही 10479 कार्यालय निजी भवनों में चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि 30 जून 2024 तक विभिन्न विभागों, बोर्डों व निगमों के अधीन 151 कार्यालयों को निजी भवनों से सरकारी भवनों में शिफ्ट किये गए हैं। इन कार्यालयों को शिफ्ट करने के बाद सरकार को 1,31,39,453 रुपये राजस्व की बचत हुई।

विधायक रणधीर शर्मा व विक्रम सिंह के संयुक्त सवाल के लिखित जवाब में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जानकारी दी कि हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा चलाए जा रहे 30 होटल व 10 रेस्टोरेंट-कैफे घाटे में चल रहे हैं। घाटे में चल रहे होटलों व रेस्टोरेंटों को लाभ में लाने के लिए समय-समय पर इनके नवीनीकरण, उन्नयन, मरम्मत और रखरखाव का कार्य किया जा रहा है ताकि इन होटलों की दशा को सुधार कर इन्हें घाटे से उभारा जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top