Haryana

फरीदाबाद में टैंकर ने 13 वर्षीय बच्चे को कुचला, हुई मौत

मृतक बच्चे राज का फाइल फोटो।

फरीदाबाद, 4 जनवरी (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में शनिवार को पानी के टैंकर की चपेट में आने से 13 साल के बच्चे की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्चा अपने भाई के साथ साइकिल पर जा रहा था,तभी अचानक से पानी के टैंकर से साइकिल टकरा गई। साइकिल की टक्कर होने के चलते पीछे बैठा हुआ बच्चा पानी के टैंकर के पिछले टायर के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना डबुआ इलाके की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद की बादशाह खान सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। मृतक बच्चे की पहचान राज के रूप में हुई है, जिसके माता-पिता काम पर गए हुए थे। घटना की सूचना मिलने के बाद मां बादशाह खान सिविल अस्पताल पहुंची। इस मामले में लोगों ने पानी के टैंकर ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top