Haryana

भाजपा सरकार के 100 दिन पूरे, उचाना को मिली 13 हजार 680 लाख रुपये की परियोजनाएं

पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री।

जींद, 28 जनवरी (Udaipur Kiran) । उचाना भाजपा विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री ने मंगलवार को प्रदेश की नायब सरकार, उचाना हलके में हुए 100 दिन के कामों की उपलब्धि गिनवाई। 100 दिन में उचाना हलके में 13680 लाख के काम शुरू। पत्रकार वार्ता में विधायक ने कहा कि उचाना में सरकारी कॉलेज बनेगा। जिसको लेकर वायदा चुनाव में उचाना की जनता से किया था। कॉलेज निर्मााण को लेकर जमीन देखी जा रही है। जमीन मिलने पर सरकारी कॉलेज उचाना में बनेगा। उचाना हलके के किसानों की जो वर्षों पुरानी ढाकल कोठी से रजबाहा की मांग है, वो भी आने वाले दिनों में पूरी होगी। ढाकल कोठी से रजबाहा निर्माण को लेकर निरंतर वो मुख्यमंत्री से मिल रहे है। किसानों से किए गए इस वायदे को पूरा करने के लिए वो निरंतर प्रयासरत है।

सीएम नायब सिंह सैनी की तारीफ करते हुए विधायक ने कहा कि 100 दिन का सबसे बड़ा जो वायदा था वो 25 हजार युवाओं को नौकरी देना। प्रदेश के युवाओं से किया यह वायदा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने शपथ लेने से पहले पूरा किया। पहले 25 हजार युवाओं को नौकरी देने पर हस्ताक्ष किए उसके बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उचाना में जो काम चल रहे हैं उनमें है महाग्राम योजना जिसके तहत छात्तर गांव में लगभग 48 करोड़ की लागत से वाटर ट्रीटमेंट प्लाट बन रहा है। शहर के हर घर में नहरी पानी पहुंचे इसको लेकर अमृत 2.0 योजना के तहत उचाना कलां में 17 करोड़ रुपये की लागत से पीने के पानी की परियोजना का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि मखंड गांव के पास से सिरसा ब्रांच नहर से पीने के पानी की पाइप लाइन बिछाई जा रही है।

मखंड गांव से बड़ौदा तक 17 किलोमीटर की पानी की पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है। कसूहन, कालता, भौंसला, मोहनगढ़ छापड़ा को ये पाइप लाइन जाएगी। उचाना नागरिक अस्पताल में 35 लाख से एक नई एनालाइजर मशीन आई है। अब किडनी, लीवर और हार्ट के टेस्ट उचाना के लोगों को मुफ्त में मिलेंगे। अब से पहले लोगों को जींद या रोहतक जाना पड़ता था। उचाना में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। उचाना से लितानी तक रोड है तकरीबन 1237 लाख रुपये, किठाना से नगूरां तक रोड़ 558 लाख रुपये की लागत से बने है। धीरे-धीरे हम विकसित उचाना की तरफ बढ़ रहे हैं। इस मौके पर संदीप चहल, बलजीत घसो सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top