Uttrakhand

उत्तराखंड के 13 आईटीआई का उच्चीकरण, कौशल विकास मंत्री ने टाटा समूह संग किया एमओयू

अनुबंध पत्र का आदान-प्रदान करते अधिकारी।

देहरादून, 17 फरवरी (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड के 13 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) के उच्चीकरण के लिए टाटा समूह आगे आया है। कौशल विकास एवं सेवायोजन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने इसके लिए आज टाटा टेक्नोलॉजी के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस साझेदारी के तहत कौशल विकास, सेवायोजन विभाग और टाटा टेक्नोलॉजी मिलकर राज्य में औद्योगिक प्रशिक्षण को उन्नत बनाएंगे, जिससे युवाओं को आधुनिक तकनीक आधारित प्रशिक्षण और रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।

मंत्री सौरभ बहुगुणा व टाटा टेक्नोलॉजी के मध्य इण्डस्ट्री 4.0 के अनुसार देहरादून, हरिद्वार, पिरानकलियर, बडकोट, चम्बा, गोपेश्पर, काशीपुर, सितारगंज, हल्द्वानी, कालाढूंगी, पिथौरागढ, चंपावत व अल्मोडा जिले में स्थित आईटीआई को उच्चीकृत किया जाएगा। अत्याधुनिक तकनीक से सम्बन्धित छह दीर्घ अवधि (1 से 2 वर्षीय) मे ट्रेड इलेक्ट्रिक वाहन मशीन, एडवांस सीएनसी मशीनिंग, इंडस्ट्रीयल रोबोटिक और डिजिटल उत्पाद, समेत अन्य कोर्स शुरू करने के साथ ही दीर्घ अवधि व लघु अवधि के प्रशिक्षण भी आयोजित किए जाएंगे। सेवा योजन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि चयनित संस्थानों में नाबार्ड के सहयोग से प्रत्येक संस्थान में लगभग 10 हजार वर्ग फुट की कार्यशाला का निर्माण भी किया जा रहा है।

इस अवसर पर सचिव कौशल विकास एवं सेवायोजन सी. रविशंकर, निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन संजय कुमार, अपर निदेशक अनिल कुमार त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक गढवाल मण्डल अनिल सिंह, संयुक्त निदेशक पंकज कुमार आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal

Most Popular

To Top