Haryana

कुंडली में सीएम फ्लाइंग का छापा, 13 कर्मचारी मिले नदारद

13 Snp-3  सोनीपत: सीएम फ्लाइंग की टीम नगर पालिका         आफिस में छापेमारी के दौरान जानकारी लेते हुए।

सोनीपत, 13 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । सोनीपत

जिले में सीएम फ्लाइंग की टीम ने कुंडली और खरखौदा नगर पालिका कार्यालयों में छापेमारी

की।

इस दौरान सफाई व्यवस्था और प्रशासनिक रिकॉर्ड में कई गड़बड़ियां सामने आईं।

कुंडली

नगर पालिका कार्यालय में कुल 21 कर्मचारी मौजूद मिले, जबकि 13 कर्मचारी बिना सूचना

के गैरहाजिर थे। छुट्टी पर गए नियमित कर्मचारी गौरव को छोड़कर, एचकेआरएनएल कर्मचारी

आशीष और सफाई कर्मचारी मनोज, रवि प्रकाश, तथा राजेश बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए

गए।

इसी तरह, खरखौदा नगर पालिका में 31 कर्मचारियों का रिकॉर्ड दर्ज था, लेकिन मौके

पर केवल 21 कर्मचारी ही मौजूद थे। इसके अलावा, सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने वाला

कोई विशेषज्ञ भी वहां नहीं मिला।

कुंडली

नगर पालिका ने 16 वाहन और 31 कर्मचारियों को कचरा संग्रहण के लिए तैनात किया था, लेकिन

छापेमारी में केवल 11 वाहन और 18 कर्मचारी ही काम पर पाए गए।

इनमें से 9 वाहनों का

जीपीएस चालू था, जबकि 2 वाहनों का जीपीएस बंद पाया गया। वहीं, 5 वाहन और 13 कर्मचारी

बिना किसी सूचना के ड्यूटी से अनुपस्थित थे।

फर्म

संत इंद्रमणि इंटरप्राइजेज द्वारा नगर पालिका क्षेत्र से उठाया गया कचरा सिंघु बॉर्डर

के पास सेग्रिगेशन साइट पर डंप किया जा रहा था। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि वहां

बड़ी मात्रा में ज्वलनशील सामग्री, जैसे प्लास्टिक, कागज और गत्ता जमा किया जा रहा

था, जिससे आग लगने का खतरा बना हुआ था।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top