Haryana

गुरुग्राम: 5.51 की धोखाधड़ी में 4 महिलाओं समेत 13 साइबर जालसाज काबू

-आरोपियों के पास से 50 हजार रुपये नकद व मोबाइल, सिम कार्ड बरामद

गुरुग्राम, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । साइबर पुलिस ने देशभर में सेंकड़ों लोगों से 5.51 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने के आरोप में 4 महिलाओं सहित 13 साइबर जालसाजों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 50 हजार रुपये नकद, 8 मोबाइल और 6 सिम कार्ड बरामद किए हैं।

एसीपी साइबर-प्रियांशु के दिवान ने साेमवार काे बताया कि गिरफ्तार आरोपी खुद को एक्सपर्ट बताकर क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाना, ऑनलाइन यौन दवाएं उपलब्ध कराने के नाम पर पैसे ट्रांसफर करना आदि जैसे अपराध करते थे। एसीपी दीवान ने कहा कि इन 6 सिम कार्डों की जांच करने और भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र के डेटा की समीक्षा करने के बाद, यह पाया गया कि इन आरोपियों द्वारा देश भर में लगभग 5.51 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई है। आरोपियों की पहचान पूजा चौहान, प्रिया शर्मा, श्याम दुबे, कुशल, विवेक चोपड़ा, राजकुमार, पीयूष चौहान, भावना, आदर्श कुमार, अनामिका, अरविंद गौतम, सुनील कुमार और गुलशन कुमार के रूप में हुई है। इन आरोपियों के खिलाफ देशभर में कुल 1653 शिकायतें और 71 मामले दर्ज हैं। इनमें से 3 मामले हरियाणा में दर्ज हैं, जिनमें 2 मामले गुरुग्राम में हैं।

(Udaipur Kiran) हरियाणा / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top