Maharashtra

12वीं का रिजल्ट ,सफलता में ठाणे जिला कोंकण संभाग में द्वितीय रहा

मुंबई,5 मई (Udaipur Kiran) । आज गत फरवरी-मार्च 2025 में आयोजित 12वीं की परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए हैं, और ठाणे जिले ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करते हुए कोंकण विभाग में दूसरा स्थान हासिल किया है। जिले का समग्र परिणाम 93.74% रहा, जिसमें कुल 96,089 विद्यार्थियों में से 89,827 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।इसमें छात्राओं का परिणाम 92.91% तथा छात्रों का परिणाम 89.55% रहा है, जिसमें छात्राओं का औसत प्रदर्शन छात्रों से अधिक रहा है। इसके अलावा, जिले में 8750 विद्यार्थियों ने पुनः परीक्षा दी, जिनमें से 5421 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहन घुगे ने आज इस उपलब्धि पर सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी है और कहा कि, यह परिणाम छात्रों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। यह परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए उठाए गए कदमों की सफलता है।

नकल रहित एवं पारदर्शी परीक्षा – ठाणे जिले की सफलता की कहानी है। उल्लेखनीय है कि ठाणे जिला परिषद शिक्षा विभाग ने इस वर्ष परीक्षा अवधि के दौरान परीक्षा केन्द्रों पर अनुशासन एवं पारदर्शिता बनाए रखने के लिए निम्नलिखित उपाय किए थे:1. संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर ड्रोन कैमरों से निगरानी।2. परीक्षा केन्द्रों पर सभी भौतिक सुविधाएं पहले से उपलब्ध हैं।3. परीक्षा केन्द्र के बाहर वीडियो फिल्मांकन।4. उड़नदस्तों एवं स्थिर दस्तों की नियुक्ति – 32 केन्द्रों पर उड़नदस्ते कार्यरत हैं।5. महाराष्ट्र कदाचार निवारण अधिनियम 1982 के तहत नियमों का सख्त कार्यान्वयन।6. परीक्षा केंद्र के 500 मीटर के दायरे में सभी ज़ेरॉक्स सेंटर बंद कर दिए जाएंगे और धारा 144 लागू कर दी जाएगी।

इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा अधिकारी ललिता दहीतुले ने कहा, ठाणे जिले ने इस वर्ष की परीक्षा में अनुशासन, पारदर्शिता और गुणवत्ता की मिसाल कायम की है। परीक्षा बिना किसी अप्रिय घटना के सफलतापूर्वक संपन्न हुई, यह सब टीम वर्क का नतीजा कुछ इस तरह से है।

कुल छात्र थे 96089 उत्तीर्ण छात्र हुए 89827 समग्र परिणाम: 93.74% रहा है। छात्राएं 46,965 उत्तीर्ण / कुल छात्राएँ 50,715 → 92.91% है। छात्र 48,283 उत्तीर्ण / कुल छात्र 54,124 → 89.55%परिणाम रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top