HimachalPradesh

चाय की दुकान से 129 ग्राम गांजा बरामद, एक गिरफ्तार

नाहन, 12 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिला के औद्योगिक क्षेत्र काला अंब में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने त्रिलोकपुर मार्ग पर एक चाय की दुकान से 129 ग्राम गांजा बरामद कर बिहार निवासी को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने काला अंब में अमरेंद्र (28) निवासी गांव पकरी, जिला सीतामढ़ी, बिहार की चाय की दुकान पर छापेमारी की। तलाशी के दौरान दुकान के स्टोर में गत्ते की पेटी में काले रंग की प्लास्टिक पॉलीथिन में छिपाकर रखा 129 ग्राम गांजा बरामद हुआ।

डीएसपी मुख्यालय रमाकांत ठाकुर ने बताया कि आरोपी अमरेंद्र के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।

पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी ने यह गांजा कहां से खरीदा और इसका वितरण कहां किया जाना था। साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि इस अवैध कारोबार में और कौन-कौन शामिल हैं।

फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और पुलिस इस मामले में अन्य संभावित आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top