भागलपुर, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । आर्ट ऑफ गिविंग, कीट किस के संस्थापक डॉक्टर अच्युत सामंत के जीवन दर्शन आर्ट ऑफ गिविंग के तत्वावधान में शनिवार को भागलपुर में 1200 एथलीट समेत पूरे बिहार में 6000 एथलीटों ने एजुकेशन फॉर ऑल, कीट किस मिनी मैराथन में हिस्सा लिया।
भागलपुर में मुख्य कार्यक्रम सैंडिस कंपाउंड वॉलीबॉल स्टेडियम में आयोजित किया गया। जहां 500 से अधिक एथलीटों ने मिनी मैराथन में हिस्सा लिया। मिनी मैराथन का उद्घाटन भागलपुर की मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल, डिप्टी मेयर सलाउद्दीन अहसन, पूर्व डिप्टी मेयर डॉक्टर प्रीति शेखर, समाजसेवी एवं बिहार आर्ट ऑफ गिविंग के संरक्षक विजय यादव, निखिल कुमार सिंह, अजय राय और एथलेटिक्स के सचिव नसर अलम ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर किया। इस अवसर आर्ट ऑफ गिविंग बिहार स्टेट यूनिट के अध्यक्ष नील कमल राय ने सभी सम्मानित अतिथियों को अंगवस्त्र और बुके से सम्मानित किया।
मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल ने डॉक्टर अच्युत सामंत के बारे में उनके मानवता की सेवा एवं 1 लाख गरीब बच्चों को केजी से पीजी तक मुफ्त रहना खाना खेलना एवं पढ़ाई की सुविधा देने एवं करोड़ों लोगों के जीवन दर्शन में आर्ट ऑफ गिविंग के माध्यम से बदले के बारे में बताया। कार्यक्रम को डॉक्टर प्रीति शेखर, विजय यादव, अजय राय एवं नसर अलम ने भी संबोधित किया।
नील कमल राय ने बताया कि आज पूरे बिहार में 30 जिलों के 40 से अधिक जगहों पर मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। जिसमें 6000 से अधिक एथलीटों ने हिस्सा लिया। भागलपुर में सैंडिस कंपाउंड के अलावा नाथनगर, बियाडा बरारी, माउंट कार्मेल समेत 8 जगहों पर ये कार्यक्रम आयोजित किया गया। डॉक्टर अच्युत सामंत का ये अभियान हर वर्ष जनवरी के अंतिम सप्ताह में अलग अलग थीम पर आयोजित किया जाता है ताकि अधिक से अधिक लोगों में जागरूकता फैलाया जा सके। एजुकेशन फॉर ऑल यानी शिक्षा सबके लिए आज हमारे देश के सबसे आवश्यक है।
कार्यक्रम को सफल बनाए में जिला वॉलीबॉल संघ एवं एथलेटिक्स संघ के निलेश, मुरारी, रमाशंकर, सौरभ कुमार, सत्यम, कृष्ण, जितेंद्र मणि, प्रीतम समेत विभिन्न खेल संघों के सदस्य ने सहयोग किया। धन्यवाद ज्ञापन जिला वॉलीबॉल संघ के उपाध्यक्ष निखिल कुमार सिंह ने किया।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर