चित्तौड़गढ़, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के मंडफिया कस्बे में स्थित सुप्रसिद्ध कृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर में मंगलवार को गुजरात से आई 120 महिलाओं ने महारास नृत्य प्रस्तुत किया।
गुजरात भावनगर जिले के अहिराणी ग्रुप की 120 महिला श्रद्धालु मंगलवार को सांवलियाजी पहुंची। यहां भगवान श्री सांवलिया सेठ के दरबार में पहुंच कर महारास नृत्य किया। यादव अहीर समाज गुजरात की महिला प्रदेशाध्यक्ष जाहल बेन अहीर के नेतृत्व में 120 महिलाओं का दल राधा अष्टमी के पर्व पर बरसाना वृंदावन में पहुंच कर महारास नृत्य कर राधा जी को यह नृत्य अर्पण किया जाएगा। इसी के तहत यह दल मंगलवार को सांवलियाजी पहुंचा व भगवान श्री सांवलिया सेठ के मंदिर परिसर में महारास नृत्य प्रस्तुत किया। अहिराणी ग्रुप के मनसुख भाई व लोमा भाई भी इस दौरान सांवलियाजी पहुंचे। इस ग्रुप के सांवलियाजी पहुंचने पर श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल बोर्ड के पूर्व सदस्य भैरूलाल सोनी, सांवलियाजी मंदिर के पूजारी परिवार से शोभा वैष्णव, यादव अहीर समाज चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष रतनलाल अहीर, भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष गोपाल सहित अहीर समाज के युवाओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। सांवलियाजी मंदिर परिसर में मंदिर मंडल के प्रशासनिक अधिकारी द्वितीय नंदकिशोर टेलर के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष जाहल बेन का ऊपरना पहना कर व भगवान श्री सांवलिया सेठ का प्रसाद भेंट कर स्वागत किया। भगवान श्री सांवलिया सेठ के मंदिर में महारास नृत्य प्रस्तुत करने के दौरान पूर्ण रूप से भक्तिमय माहौल बना। गुजराती भजनों से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल