Haryana

फरीदाबाद में पकड़ी गई नोटों की 120 नकली गड्डियां, तीन गिरफ्तार

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया आरोपी

फरीदाबाद, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में अपराध शाखा बॉर्डर ने 12 बंडल नोटों की गड्डियां पकड़ते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विकास शर्मा उर्फ संजय, विकास कौशिक उर्फ राधे और दीपक शामिल है। आरोपियों ने गड्डियों के ऊपर और नीचे असली नोट लगाए थे। ताकि उन्हें कोई पकड़ न सके। आरोपी संजय फरीदाबाद के मोहन एनक्लेव और राधे सेक्टर-78 का रहने वाला है। वहीं आरोपी दीपक बीकानेर के लुणकसर गांव का निवासी है।

अपराध शाखा की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपियों को आगरा स्वीट्स पल्ला के पास से नोटों की नकली गड्डियों सहित काबू किया था। आरोपियों के कब्जे से नकली गड्डियों के 12 बंडल बरामद हुए, जिसमें प्रत्येक बंडल में 10 गड्डियां थी। यानी कुल 120 गड्डियां थी, जिसमें हर गड्डी के ऊपर व नीचे 500-500 रुपए के असली नोट और बीच में कोरे कागज लगे हुए थे। अगर असली नोटों को बात करें तो 12 हजार रुपए के नोट ही उनमें असली थे। गड्डियों के बंडल को अच्छे से पैक किया हुआ था ताकि किसी को शक ना हो। आरोपियों के खिलाफ पल्ला थाने में धोखाधड़ी के धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को अदालत में पेश करके 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जिसमें पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह बीकानेर के रहने वाले एक व्यक्ति के से यह नकली गड्डियां लेकर आए थे।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top