
भागलपुर, 28 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले के नाथनगर रसीदपुर दियारा गांव के समीप सोमवार को एक हादसे में एक बच्चे की जान चली गई, जबकि तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे में 12 वर्षीय प्रियांशु कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। प्रियांशु अजमेरीपुर विषहरी स्थान के निवासी विनोद मंडल का मंझला बेटा था। बताया जा रहा है कि प्रियांशु अपने दो भाइयों मनीष और नीरज के साथ ट्रैक्टर पर सवार था। इसी दौरान अचानक संतुलन बिगड़ने से तीनों बच्चे नीचे गिर पड़े। हादसे में नीरज गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन-फानन में नाथनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां उसकी नाज़ुक हालत होने पर चिकित्सक ने उसे भागलपुर रेफर कर दिया। वहीं मनीष घटना के समय ट्रैक्टर से उतर चुका था जिससे उसकी जान बच गई।
घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। उधर सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
