Haryana

फरीदाबाद में टैक्स न भरने पर 12 प्रॉपर्टी सील

ओल्ड जोन और एनआईटी जोन में प्रॉपर्टी सील करते नगर निगम के अधिकारी।

दो बकायादारों ने तुरंत जमा किए 2.15 लाख

फरीदाबाद, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । नगर निगम फरीदाबाद ने बुधवार को प्रॉपर्टी टैक्स बकायादारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए ओल्ड जोन और एनआईटी जोन में 12 संपत्तियों को सील कर दिया। इन संपत्तियों पर लगभग 28 लाख रुपए का टैक्स बकाया था। सीलिंग अभियान का असर भी दिखा, क्योंकि कार्रवाई के तुरंत बाद ही दो बकायादारों ने लगभग 2.15 लाख रुपए का टैक्स जमा करा दिया।

निगम अधिकारियों के अनुसार, इस अभियान को और तेज किया जाएगा, ताकि बकायादारों से करोड़ों रुपए की वसूली जल्द से जल्द की जा सके। नगर निगम की टीम ने इस विशेष अभियान के तहत कई चलती हुई दुकानों और वर्कशॉप को सील किया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बकायादारों को पहले ही नोटिस दिया गया था, लेकिन समय पर भुगतान न करने पर यह कार्रवाई करनी पड़ी। नगर निगम कमिश्नर ए. मोना श्रीनिवास के निर्देश पर, एडिशनल कमिश्नर स्वनिल रविंद्र पाटिल के मार्गदर्शन में ओल्ड जोन की जोनल कर अधिकारी सुनीता की टीम ने सुबह से ही विशेष अभियान शुरू किया। इस दौरान गांव अवगानपुर सहित अन्य प्रॉपर्टी को सील किया गया। एनआईटी जोन में भी जोनल कर अधिकारी सुमन के नेतृत्व में कार्रवाई की गई, जिसमें बडख़ल एरिया सहित कुल 6 संपत्तियों को सील किया गया। नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर स्वनिल रविंद्र पाटिल ने शहरवासियों से अपील की है कि वे समय पर प्रॉपर्टी टैक्स जमा करें। उन्होंने कहा कि शहर के विकास और सुंदरता बनाए रखने के लिए सभी नागरिकों का सहयोग जरूरी है। जो लोग समय पर टैक्स जमा नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top