RAJASTHAN

लो-फ्लोर बस और सवारी जीप के बीच टक्कर में 12 लोग घायल

लो-फ्लोर बस और सवारी जीप के बीच टक्कर में 12 लोग घायल

जयपुर, 3 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जयपुर ग्रामीण जिले रेनवाल मांजी थाना इलाके में गुरुवार को लो-फ्लोर बस और सवारी जीप के बीच टक्कर में चालक समेत बारह लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर खड़ा करवाया है।

थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि हादसा बालाजी मोड़ स्थित शिवानी हॉस्पिटल के पास हुआ। जहां सांगानेर की ओर से लो-फ्लोर बस सवारियों को लेकर रेनवाल की ओर जा रही थी। इसी दौरान सवारी जीप फागी से सवारियों को लेकर जयपुर की ओर जा रही थी। जहां ओवर स्पीड के चलते लो-फ्लोर बस और सवारी जीप की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस और जीप दोनों का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर के बाद बस रोड से उतर गई। ब्रेक लगाकर रोकने के दौरान बस सड़क से उतरकर साइड में खड़ी एक कार से टकराकर रुकी। हादसे के बाद मौके पर दोनों वाहनों में सवार लोगों के रोने-चीखने की आवाज आने लगी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों की मदद से जीप में चालक सहित घायल बारह लोगों को बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती करवाया।

थानाधिकारी ने बताया कि हादसे में चौमूं के लोहरवाड़ा निवासी लहरी पुरी, आशा गोस्वामी, सुनीता गोस्वामी, सीमा देवी, संतोष देवी, सुमन देवी, चन्द्रपुरी गोस्वामी, भंवरपुरी गोवस्वामी, बन्ना पुरी गोस्वामी, महावरी पुरी गोस्वामी व श्योजी पुरी गोस्वामी और जीप का ड्राइवर घायल हो गया। घायलों में छह जनों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गई है, जबकि घायल छह जनों का इलाज चल रहा है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top