HEADLINES

छत्तीसगढ़ मुठभेड़ में ढेर 16 में से 12 नक्सलियाें की हुई शिनाख्त, इन पर था 3.13 करोड़ का इनाम 

गरियाबंद एसपी निखिल राखेचा
गरियाबंद एसपी निखिल राखेचा

गरियाबंद, 24 जनवरी (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में भालूडिग्गी पहाड़ इलाके में तीन दिन पहले सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए 16 नक्सलियों में से 12 की शुक्रवार को शिनाख्त हो गई। 20 और 21 जनवरी काे लगभग 80 घंटे तक सुरक्षाबलों के साथ चली मुठभेड़ में 16 नक्सली मारे गए थे। पहचाने गए इन 12 नक्सलियों पर कुल तीन करोड़ 13 लाख रुपये का इनाम घोषित था। यह जानकारी आज एसपी गरियाबंद निखिल राखेचा ने दी।

एसपी गरियाबंद राखेचा ने बताया कि मारे गए नक्सलियों में नक्सल संगठन के सेंट्रल कमेटी का मेंबर 1. चलपति जिस पर अकेले ही 90 लाख रुपये का इनाम घाेषित था। इसके अलावा जयराम ऊर्फ गुड्डू इनामी 65 लाख, नुआपड़ा-गरियाबंद-धमतरी डिवीजन कमेटी का प्रमुख सत्यम गावड़े ऊर्फ सुरेन्दर इनामी 65 लाख, आलोक ऊर्फ मुन्ना इनामी 18 लाख, शंकर इनामी 13 लाख, कलमू देवे ऊर्फ कल्ला इनामी 13 लाख, महिला नक्सली मंजू इनामी 13 लाख, महिला नक्सली रिंकी इनामी 13 लाख, सुखराम चलपति ऊर्फ जयराम इनामी तीन लाख, रामे ओयम इनामी तीन लाख, जैनी ऊर्फ मुचाकी इनामी तीन लाख एवं मन्नू इनामी 14 लाख के रूप में पहचान की गई है। यह पहला मौका है, जब छत्तीसगढ़ में किसी मुठभेड़ में सेंट्रल कमेटी का सदस्य मारा गया है। चलपति ऊर्फ अप्पा राव गरियाबंद के भालूडिग्गी इलाके से ही तीन राज्यों में नक्सल गतिविधियाें को संचालित करता था।

गरियाबंद एसपी ने बताया कि धमतरी गरियाबंद नुआपड़ा डिवीजन कमेटी के 20 से 25 नक्सलियों के साथ विगत कई माह से सेंट्रल कमेटी का मेंबर चलपति इसी इलाके में मौजूद था। इन नक्सलियाें के पंचायत चुनाव को प्रभावित करने के अलावा सामान्य मासिक बैठक करने की सूचना भी एजेंसियों से मिली थी। इसके बाद पुलिस ने नक्सल विराेधी अभियान सेल के साथ रणनीति बनाई। इस अभियान में जिला पुलिस बल के ई-30, एसटीएफ, कोबरा 207, सीआरपीएफ 65 एवं 211 के लगभग 400 जवानों को रवाना किया गया था।

उन्हाेंने बताया कि बेसराझर इलाके से होकर भालूडिग्गी पहाड़ के दक्षिणी क्षेत्र तराई इलाके में नक्सलियों का जमावड़ा था। नक्सलियों ने यहां अपना अस्थाई डेरा बनाया हुआ था। यह इलाका ओडिशा सीमा से 10 किमी की दूरी पर मौजूद है। उन्हाेंने बताया कि इस अभियान के दौरान जवानों ने 20 से ज्यादा आईईडी भी निष्क्रिय किया है। वहीं एक एके 47 और 17 ऑटोमैटिक राइफल बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मिले हथियार के मुकाबले शवों की संख्या कम है, ऐसे में माना जा रहा है कि कुछ शवों या घायलों को नक्सली अपने साथ ले गए हैं। मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त हो रही है। उन्होंने कहा कि अगर बचकर भागने में कामयाब रहे नक्सली आत्मसमर्पण करते हैं तो उन्हें सरकार की योजना का लाभ दिया जाएगा। घायल भी हो तो उनका पूरा इलाज पुलिस कराएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top