HimachalPradesh

स्वास्थ्य खंड टौणी देवी की 12 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त घोषित

प्रधान रविंद्र ठाकुर को सम्मानित करते अधिकारी

हमीरपुर, 24 जनवरी (Udaipur Kiran) । स्वास्थ्य खंड टौणी देवी की 12 ग्राम पंचायतों बलोह, बारीं, भरनांग, भटेड़, गवारडू, कालेअंब, लग-कढ़ियार, लंबलू, पटनौण, उटपुर, स्वाहल और अमरोह को टीबी मुक्त घोषित किया गया है। शुक्रवार को एसडीएम हमीरपुर संजीत सिंह ने इन पंचायतों के प्रधानों को सम्मानित किया और उन्हें उनके प्रयासों के लिए बधाई दी।

एसडीएम ने प्रधानों से अपील की कि वे अपनी पंचायतों को भविष्य में भी टीबी मुक्त बनाए रखने के लिए सतर्क रहें और समुदाय को इस बीमारी के प्रति जागरूक करते रहें। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि पंचायतों के सामूहिक प्रयास और स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता का परिणाम है।

खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमेश रत्तू ने इस अवसर पर टीबी मुक्त अभियान में सहयोग देने के लिए प्रधानों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि 100 दिन के विशेष अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीमें प्रत्येक पंचायत में जाकर टीबी रोगियों की पहचान के लिए जांच कर रही हैं।

डॉ. रत्तू ने प्रधानों से आग्रह किया कि यदि वे अपनी पंचायत में टीबी परीक्षण के लिए विशेष शिविर लगवाना चाहते हैं, तो स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करें। उन्होंने कहा कि इस बीमारी को जड़ से समाप्त करने के लिए सामूहिक प्रयासों की जरूरत है और पंचायतों की भागीदारी इसमें बेहद महत्वपूर्ण है।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

Most Popular

To Top