West Bengal

बर्दवान के एक वार्ड में 12 डेंगू संक्रमित

Dengue

बर्दवान, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । बर्दवान नगरपालिका क्षेत्र के एक ही वार्ड में 12 लोग डेंगू से प्रभावित हैं। इलाके में एक विशेष बुखार क्लिनिक खोला गया है और रक्त परीक्षण की व्यवस्था की गई है। पिछले सप्ताह वार्ड नंबर-3 के रसिकपुर इलाके में तीन लोगों का खून डेंगू पॉजिटिव पाया गया था। अब तक कुल 12 लोगों की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई है। लगातार डेंगू पॉजिटिव मिलने के कारण नगर पालिका युद्धकालीन स्तर पर डेंगू पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। क्षेत्र में घर-घर जाकर पत्रक बांटकर नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है। शहरवासी हर हाल में जल जमाव व गंदे कूड़े से परहेज करें, इसके लिए अभियान जोर-शोर से चल रहा है।

स्वास्थ्य विभाग से सख्त निर्देश मिलने के बाद एक स्कूल भवन में बुखार जांच और रक्त जांच शिविर लगाया गया है। डेंगू की रोकथाम के लिए 94 आशा कार्यकर्ता, 2 चिकित्सा अधिकारी, 1 फार्मासिस्ट, 2 लैब तकनीशियन, 1 स्टाफ नर्स, 1 एएनएम, 1 एलडीसी सहित निर्मल साथी स्टाफ को तैनात किया गया है। वहीं इलाके की नालियों और सड़कों की सफाई पर जोर दिया गया है।

बुधवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्र का दौरा किया। उनके साथ चेयरमैन परेश चंद्र सरकार, विधायक खोकोन दास भी थे।

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार, पिछले जनवरी से लेकर अब तक पूर्व बर्दवान जिले में डेंगू के मामलों की संख्या 100 से अधिक है। परेश चंद्र सरकार ने कहा कि हमने तीन महीने तक डेंगू की रोकथाम के लिए सभी प्रयास किए हैं। पर्चा वितरण, घर-घर अभियान लेकिन दुर्भाग्य से इस वार्ड में अब तक 12 लोग डेंगू से संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद नगर पालिका, स्वास्थ्य विभाग समेत विभिन्न विभागों के कर्मचारी डेंगू की रोकथाम में लग गये हैं।

दूसरी ओर, जिला उप मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी सुबर्णा गोस्वामी ने कहा कि वार्ड में शिविर खोले गए हैं और रक्त परीक्षण की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा इलाके में डेंगू की रोकथाम के लिए जोरदार अभियान चलाया जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय / गंगा

Most Popular

To Top