शोणितपुर (असम), 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । असम सरकार के राज्यव्यापी कार्यक्रम ‘विकास के 12 दिन’ के मद्देनजर आज तेजपुर में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम तेजपुर के कॉलेजिएट हायर सेकेंडरी स्कूल के खेल मैदान में आयोजित हुआ, जिसमें राज्य के जल संसाधन मंत्री पियूष हजारिका मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने शोणितपुर जिले के छात्रों को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए।
मंत्री ने प्रज्ञान भारती योजना के तहत डॉ. बाणीकांत काकती मेधा पुरस्कार के अंतर्गत शोणितपुर जिले के 1,641 छात्रों को स्कूटर वितरित किए। इन छात्रों ने उच्चतर माध्यमिक परीक्षा में 75% या उससे अधिक अंक (लड़के) और 60% या उससे अधिक अंक (लड़कियां) प्राप्त किए थे। साथ ही, हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट परीक्षा में 75% या उससे अधिक अंक हासिल करने वाले 737 छात्रों को आनंदराम बरुवा पुरस्कार के तहत 12,500 नकद राशि डीबीटी के माध्यम से प्रदान की गई। इसके अलावा, मुख्यमंत्री की विशेष योजना के तहत, सरकारी विद्यालयों में कक्षा 9 में पढ़ने वाली 8,865 छात्रों को साइकिल वितरित की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत में शोणितपुर जिला आयुक्त अंकुर भाराली ने स्वागत भाषण दिया। मुख्य अतिथि मंत्री पीयूष हजारिका ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि आज वितरित किए गए प्रोत्साहन पुरस्कार और योजनाएं मुख्यमंत्री की प्रतिबद्धता का हिस्सा है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि मुख्यमंत्री की निजूट मोइना योजना के माध्यम से यह सुनिश्चित किया गया है कि किसी भी छात्रा की शिक्षा बाधित न हो।
मंत्री हजारिका ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि राज्य सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा, सशक्त स्वास्थ्य और शिक्षा के बिना कोई भी समाज या जाति प्रगति नहीं कर सकती। मंत्री ने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
अपने भाषण में उन्होंने मुख्यमंत्री की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे अरुणोदय, माइक्रोफाइनेंस ऋण माफी योजना और मुख्यमंत्री आत्मनिर्भर असम अभियान का भी उल्लेख किया, जो राज्य के आम नागरिकों के उत्थान के लिए शुरू की गई हैं।
इस कार्यक्रम में मंत्री के साथ विधायक पृथ्वीराज राभा, गणेश लिम्बु और कृष्ण कमल तांती भी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / देबजानी पतिकर