Uttrakhand

12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यशाला का आगाज

थराली के तलवाडी में उद्यमिता विकास कार्यशाला में मौजूद लोग।

गोपेश्वर, 23 फरवरी (Udaipur Kiran) । चमोली जिले के राजकीय महाविद्यालय तलवाडी में देवभूमि उद्य‌मिता योजना के अन्तर्गत 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यशाला का सोमवार को आगाज हो गई।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.योगेन्द्र चन्द्र सिंह ने सोमवार को दीप प्रज्जवलन कर कार्यशाला का शुभारंभ किया।

इस मौके पर प्राचार्य ने कहा कि उद्यमिता सभी छात्र-छात्राओं व स्थानीय लोगों के लिए भविष्य में महत्वपूर्ण है। विद्यार्थी अपनी रोजगारपरक क्षमता और आइडिया को विशेषज्ञों से विचार-विमर्श करे और उद्यम को अपने जीवन का हिस्सा बनाए।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. शंकर राम ने कार्यशाला का रूपरेखा प्रस्तुत की। बताया कि यह कार्यशाला उच्च शिक्षा व भारतीय उद्यमिता संस्थान अहमदाबाद के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार की ओर प्रेरित करना है।

इस मौके पर सुभाष पिमोली, रमेश जोशी, महिपाल सिंह, त्रिलोक सिंह, लोकपाल‌ सिंह, गायित्री देवी, सोनी देवी आदि मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top