हुगली, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।
क्रिसमस से पहले हुगली जिले के विभिन्न चर्चों को सजाया गया है। श्रीरामपुर का सेंट ओलेव चर्च भी रोशनी से जगमगा रहा है। हालांकि क्रिंसमस से पहले चर्च के ऊपर लगी सदियों पुरानी घड़ी रुक गई है। इस घड़ी का इस चर्च के इतिहास से गहरा संबंध है। इस घड़ी का कांटा 4:10 पर रुक गया है।
चर्च के फादर अनुप मंडल ने कहा कि चर्च का प्रभार डायसिस के पास है। इस घड़ी के रख-रखाव में हर हफ्ते तीन हजार रुपये का खर्च आता है। इसके लिए कोलकाता से विशेषज्ञ अलग से आते हैं। यह घड़ी पिछले दो या तीन महीने से बंद है। रखरखाव की जिम्मेदारी संभालने वालों को सूचना दे दी गई है।
उल्लेखनीय है कि श्रीरामपुर के सेंट ओलेव चर्च में क्रिसमस के लिए 12 दिनों तक का भव्य उत्सव क्रिसमस कार्निवल शुरू हो चुका है। गुरुवार शाम राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी क्रिसमस कार्निवल का ऑनलाइन उद्घाटन किया था।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय