नगर पालिका उप चुनाव को लेकर मास्टर ट्रेनर्स की हुई कार्यशाला
प्रतापगढ़, 03 दिसंबर (Udaipur Kiran) l नगर पालिका परिषद बेल्हा के अध्यक्ष पद के लिए मंगलवार तक सदर तहसील में नामांकन स्थल पर भारतीय जनता पार्टी सहित 12 उम्मीदवारों ने नामांकन किया।
नगर पालिका परिषद बेल्हा के अध्यक्ष पद हेतु भाजपा से प्रेमलता सिंह ने चार सेट, सपा से राजकुमार सिंह ने तीन सेट, निर्दलीय रवीन्द्र कुमार ने 01 सेट, निर्दलीय सन्तोष मिश्रा ने 03 सेट, एएमआईएम से मुहिब्बुल आरफीन ने 02 सेट, आजाद समाज पार्टी काशीराम से मो0 तौसीफ रजा ने 01 सेट, निर्दलीय किसन कुमार भारतीय ने 01 सेट, निर्दलीय मो0 जाहीद ने 01 सेट, निर्दलीय रवि उर्फ रवी कुमार गुप्ता ने 02 सेट, निर्दलीय हरिश चन्द्र ने 01 सेट, निर्दलीय विनोद ने 03 सेट व निर्दलीय हिमायत उल्ला ने 03 सेट में नामांकन किया।
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के उप निर्वाचन को सकुशल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए विकास भवन सभागार में मतदान कार्मिकों को प्रभावपूर्ण ढंग से प्रशिक्षण देने के लिए जनपद स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स की कार्यशाला संपन्न हुई ।
राज्य स्तरीय सुपर मास्टर ट्रेनर डॉ मोहम्मद अनीस, ए0आर0पी0 धर्मेन्द्र कुमार ओझा और अशोक शुक्ला द्वारा निर्वाचन की महत्वपूर्ण प्रक्रिया के बारे में विस्तार पूर्वक पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से तथा मत पेटिका को खोलने और बंद करने तथा सील करने के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।
मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा ने कहा कि नगरीय निर्वाचन उपचुनाव 2024 महत्वपूर्ण है। जनपद में यह चुनाव नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए आयोजित किया जा रहा है, इसे हमें पूर्ण ईमानदारी, निष्ठा एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना है। हमें निर्वाचन आयोग के बताए गए दिशा निर्देशों का पालन पूरी तरह से करना है। मोबाइल फोन सभी मतदान केंद्रों पर पूर्णतया प्रतिबंधित है। कोई भी मतदाता या एजेंट मोबाइल फोन लेकर मतदान केंद्र पर नहीं जाएगा, सभी मास्टर ट्रेनर्स समस्त मतदान कार्मिकों को मतदान प्रक्रिया को अच्छी तरह बताएं एवं अच्छे से प्रशिक्षित करें ताकि निर्वाचन प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न न हो।
(Udaipur Kiran) / दीपेन्द्र तिवारी