HEADLINES

मप्र के डॉ. आम्बेडकर नगर महू पथराव मामले में अब तक 12 गिरफ्तार

महू की घटना के सामने आए वीडियो से लिए गए फुटेज

-इमाम बोले- मस्जिद पर सुतली बम फेंकने से बिगड़ा माहौल इंदौर, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में डॉ. आम्बेडकर नगर महू में भारतीय टीम के चैंपियन ट्राफी में विजयी होने के बाद मनाए जा रहे जश्न को लेकर हुए विवाद और पथराव के मामले में सोमवार शाम तक 12 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, सोमवार को जामा मस्जिद के इमाम मोहम्मद जावेद का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि तरावीह की नमाज चल रही थी, उसी समय जुलूस यहां से शोर शराबा करते हुए निकल रहा था। नमाज पूरी होकर सब लोग बाहर निकल रहे थे, तभी किसी ने मस्जिद के अंदर सुतली बम फेंका। इससे लोग आक्रोशित हुए और माहौल बिगड़ गया।

इमाम ने कहा कि जब हम नमाज से फारिग हुए तब जुलूस का शायद आखिरी हिस्सा यहां बचा होगा। हम निकल ही रहे थे तभी किसी ने अंदर की तरफ सुतली बम फेंका और उससे धुआं उठा। उसी से लोग आक्रोशित हो गए। जिसने बम फेंका था, उससे हाथापाई हुई। इसके बाद बात बढ़ती चली गई। फिर अमित जोशी आए। उन्होंने बातचीत शुरू की। मैंने बोला थाने पर आराम से बात करते हैं। यहां से वो गए और वहां वो पहुंचे होंगे तभी उधर से पथराव शुरू हो गया। हम उनके साथ पुलिस के सामने बैठकर बात कर रहे थे। पुलिस के सामने पथराव हुआ। लोगों ने शोर-शराबा सुना,तब आसपास के लोग आ गए। अफसरों ने कहा कि आप सहयोग करें। हम भी अपना फर्ज निभाएंगे। उन्होंने कहा कि मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि ये जुलूस कैसे निकला। इस रूट से कैसे निकला? किन लोगों ने परमिशन ली थी और कितने लोगों की ली थी? कितने वाहनों की परमिशन थी?

दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की जीत के बाद रविवार की रात महू में निकल रहे जुलूस के दौरान विवाद हो गया था। हालांकि, सोमवार सुबह से स्थिति नियंत्रण में है। शहर में 300 पुलिसकर्मी तैनात हैं। सर्व हिंदू समाज के लोगों ने बाजार बंद करने की अपील की है। जो दुकानें खुली हैं, हिंदू संगठन के लोग उन्हें बंद करवा रहे हैं। क्षेत्र के एसडीएम राकेश परमार का कहना है कि स्थिति अभी पूरी तरह से सामान्य है। अफवाह फैलाने वालों पर भी नजर रख रहे हैं। साथ ही क्षेत्र में ड्रोन से निगरानी की जा रही है। ग्रामीण एसपी हितिका वासल ने बताया कि 17 लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है, इनमें से 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।———–

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top