मुंबई, 28 फरवरी (Udaipur Kiran) । जोगेश्वरी के प्रेमनगर इलाके में पुलिस ने छापा मारकर कोडीन युक्त कफ सिरप की 1195 बोतलें जब्त की हैं, जिनकी कीमत 5.97 लाख रुपये आंकी गई है। इस मामले में पुलिस ने शमशाद शेख को गोवा से गिरफ्तार कर लिया है।
मेघवाड़ी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संभाजी जाधव ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि उनकी टीम को जोगेश्वरी के प्रेमनगर में कफ सिरप का धंधा किए जाने की गोपनीय जानकारी मिली थी। इस पर गुरुवार को प्रेमनगर में पुलिस ने छापा मारकर कोडीन युक्त कफ सिरप की 1195 बोतलों का जखीरा जब्त किया है। छापेमारी के दौरान मुख्य आरोपित शमशाद शेख भाग निकला था। उसे देर रात पुलिस टीम ने गोवा से गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की गहन छानबीन करके अन्य आरोपितों की भी तलाश की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव
