धमतरी, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । धमतरी जिले में 15 सितंबर को छात्रावास अधीक्षक परीक्षा का अयोजन हुआ। परीक्षा में 11384 परीक्षार्थी शामिल हुए। जिलेभर में बनाए गए 78 केन्द्रों में आयोजित इस परीक्षा में 6769 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 18153 परीक्षार्थियों का पंजीयन हुआ था।
छग व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा रविवार को छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा जिले के 78 केन्द्रों में आयोजित की। शहर व गांवों में निर्मित परीक्षा केन्द्रों में सुबह से सभी वर्गाें के परीक्षार्थियों के पहुंचना शुरू हुआ। परीक्षा केन्द्र कन्या शाला, डाॅ शोभाराम देवांगन, पीजी कालेज, भखारा कालेज समेत सभी केन्द्रों में चस्पा रोल नंबर देखने अभ्यर्थियों की भीड़ लगी। इसके बाद निर्धारित समय सुबह सवा 11 से साढ़े 11 बजे से परीक्षार्थियों के फोटोयुक्त पहचान पत्र आधार कार्ड, पेन कार्ड समेत अन्य परिचय पत्र व प्रवेश पत्र को देखने के बाद परीक्षा के लिए केन्द्रों में सभी को प्रवेश दिया गया। इस दौरान प्रवेश के लिए परीक्षार्थियों की लंबी कतारें लगी। प्रवेश के बाद 12 बजे से परीक्षा शुरू हुई, जो सवा दो बजे तक आयोजित हुई। पीजी कालेज की प्राचार्य व व्यापम परीक्षा के समन्वयक श्रीदेवी चौबे से मिली जानकारी के अनुसार छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा के लिए जिले में कुल 78 केन्द्र बनाए थे, जिसमें 18153 परीक्षार्थियों का परीक्षा के लिए पंजीयन हुआ था। इस परीक्षा में कुल 11384 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 6769 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा के दौरान केन्द्रों में पुलिस जवान तैनात रहे। इस परीक्षा में बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों के पंजीयन होने की वजह से जिलेभर में केन्द्र बनाना पड़ा। परीक्षा में कम्प्यूटर संबंधी सामान्य ज्ञान, हिंदी, व्याकरण, सामान्य अंग्रेजी, गणित, सामान्य ज्ञान समत कई तरह के प्रश्न पूछे गए थे। परीक्षा 100 अंक का हुआ था। परीक्षा केन्द्रों में मोबाईल फोन, इलेक्ट्रानिक घड़ी, कैलक्यूलेटर एवं अन्य इलेक्ट्रानिक सामग्री लाना सख्त प्रतिबंधित था। फुल बांह मोड़कर कपड़ा पहने अभ्यर्थियों का बांह निकाला गया। वहीं अभ्यर्थियों को कई केन्द्रों में पानी बोतल भी ले जाने नहीं दिया गया।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा