HEADLINES

मप्र के भिंड में खुदाई के दौरान मिले मुगलकालीन चांदी के 113 सिक्के

भिंड में खुदाई के दौरान मिले सिक्के

भिंड, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में भिंड जिले के गोहद नगर में गुरुवार को पानी की पाइपलाइन बिछाने के लिए खुदाई के दौरान मिट्टी के एक घड़े में चांदी के 113 सिक्के मिले हैं। सूचना मिलने पर स्थानीय प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर सिक्कों को जब्त कर लिया है। ये सिक्के 500 साल पुराने मुगलकालीन 1700 से 1800 ईस्वी के मध्य के बताए जा रहे हैं। क्षेत्र के एसडीएम पराग जैन का कहना है कि पुरातत्व विभाग को भी जानकारी दी है। वह इन सिक्कों की जांच करेगा।

दरअसल, भिंड के गोहद में वार्ड 11 कालिया कंठ मंदिर के पास गुरुवार को नल-जल योजना के तहत पानी की पाइपलाइन बिछाए जाने के लिए रामकुमार सिंह गुर्जर, पंजाब सिंह गुर्जर के घर के पास खुदाई की जा रही थी। इसी दौरान मजदूरों को ढक्कन लगा हुआ मिट्टी का घड़ा मिला। उसमें चांदी के सिक्के भरे हुए थे। सिक्के मिलते ही स्थानीय रहवासी रामकुमार सिंह और पंजाब सिंह ने मिट्टी के घड़े को मजदूरों के हाथ से छीन लिया और घर के अंदर ले गए। धीरे-धीरे सिक्के मिलने की जानकारी पूरे वार्ड में फैल गई।

जानकारी मिलने पर एसडीओपी सौरभ कुमार, तहसीलदार विश्राम शाक्य, गोहद थाना प्रभारी मनीष धाकड़, पटवारी अनुज शर्मा सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद राजस्व और पुलिस विभाग की टीम ने चांदी के सिक्कों को जब्त कर उन्हें धोया गया। जिस स्थान पर चांदी के सिक्के मिले हैं, उसके आसपास 500 मीटर के क्षेत्र को प्रतिबंधित किया गया है। वहीं स्थानीय प्रशासन ने अब मशीनों से खोदाई करानी शुरू कर दी है।

सिक्कों पर उर्दू में लिखा अलखामी

प्रोफेसर इकबाल अली ने बताया कि ये सिक्के 1800 ईस्वी के लग रहे हैं। सिक्कों पर उर्दू में अलखामी करके कुछ लिखा हुआ है। ऐसा हो सकता है कि अलखामी उस समय किसी मुद्रा का नाम हो। पुरातत्व विभाग की जांच में यह स्पष्ट हो सकेगा।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top