शिमला, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिला के तहत तहसील चौपाल के अंतर्गत अवैध शराब तस्करी का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। स्पैशल सैल की टीम ने जिला के तहसील चौपाल के शिल्ली पुलबाहल में नाका लगाकर एक गाड़ी को अवैध शराब के साथ धर दबोचा है। पुलिस ने इस वाहन से 112 पेटियां देसी शराब की बरामद करते हुए दो लोगों को धर लिया है, जबकि वाहन को जब्त कर लिया है।
पुलिस थाना चौपाल में दर्ज मामले के तहत स्पैशल सैल की एक टीम फागू, ठियोग, बलग, पुलबाहल आदि की ओर गश्त पर निकली हुई थी। जब यह टीम शिल्ली पुलबाहल में गश्त कर रही थी तो यहां पर एक गाड़ी (नंबर-एच.पी.63बी.8864) आई, जिसे जांच के लिए रोका गया। जब इस वाहन की तलाशी ली गई तो इसमें 112 पेटियां देसी शराब की बरामद हई। वाहन में जगदीश चंद (43) पुत्र परमा नंद निवासी गांव कांदल डाकघर टिक्करी तहसील नेरवा और वीरेंद्र सिंह (40) पुत्र हरिराम निवासी गांव चइंजन डाकघर टिक्करी तहसील नेरवा सवार थे। दोनों शराब के दस्तावेज नहीं दिखा सके। पुलिस ने आबकारी अधिनियम की धारा 39(1)ए के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा