Uttar Pradesh

मेपल-2024 राष्ट्रीय कार्यशाला में देशभर से 111 प्रतिभागियों ने लिया भाग

मेपल-2024 राष्ट्रीय कार्यशाला में देशभर से 111 प्रतिभागियों ने लिया भाग

– सीएसजेएमयू के गणित विभाग की ओर से किया गया पांच दिवसीय आयोजन

कानपुर, 03 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज के गणित विभाग की ओर से मेपल 2024 पांच दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का समापन हुआ। समापन सत्र में विशेष अतिथि साइबरनेक्स नई दिल्ली से डॉ. अश्विन सक्सेना ने क्वांटम कंप्यूटिंग में सीओई को पेश करने के लिए उन्होंने अपने प्रस्ताव के बारे में एक प्रेजेंटेशन दिया और कई स्टार्ट-अप के बारे में छात्रों से बातचीत की।

मीडिया प्रभारी डॉ.विशाल शर्मा ने शनिवार को बताया कि दूसरे सत्र में बाइनरी सिमेंटिक्स से मेपल सॉफ्टवेयर विशेषज्ञ भावना बिंदल ने मेपल सॉफ्टवेयर के बारे में प्रशिक्षण दिया। इस दौरान प्रशिक्षण पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रश्नोत्तरी के परिणाम समापन सत्र में घोषित किए गए। कार्यशाला में पूरे भारत से कुल 111 प्रतिभागियों ने अपनी परियोजनाओं और अनुसंधान को बेहतर बनाने के लिए पंजीकरण कराया।

वीएसएसडी कॉलेज, कानपुर के सहायक प्रोफेसर डॉ.अजीत ने क्विज़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उत्कृष्टता पुरस्कार हासिल किया। बीटेक मैकेनिकल यूआईईटी के प्रखर अवस्थी, ब्रह्मानंद डिग्री कॉलेज की शोध छात्रा शिवानी और बीएससी ऑनर्स मैथ्स स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज के सत्यम तिवारी ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा पुरस्कार हासिल किया।

कार्यशाला के समापन सत्र में स्कूल के निदेशक प्रो.राजेश कुमार द्विवेदी, उपनिदेशक डॉ अंजू दीक्षित, प्रो.रबिन्स पोरवाल,डॉ नमिता तिवारी, संयोजक डॉ राघवेंद्र सिंह और डॉ इज़हार अली खान सह संयोजक आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / अजय सिंह / राजेश

Most Popular

To Top