Chhattisgarh

बलरामपुर : सुशासन तिहार के प्रथम चरण में 110149 आवेदन हुए प्राप्त, एक माह के अंदर होगा निपटारा

सुशासन तिहार

बलरामपुर, 13 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सुशासन तिहार का प्रथम चरण जिले में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। प्रथम चरण 08 से 11 अप्रैल तक आम जनता से समस्या, मांग एवं शिकायत संबंधी आवेदन लिये गये। सुशासन तिहार को लेकर ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों के लोगों में काफी उत्साह देखा गया। सुशासन तिहार के प्रथम चरण 08 से 11 अप्रैल तक कुल 110149 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें 107508 मांग व 2641 आवेदन शिकायत से संबंधित है।

सुशासन तिहार के अंतर्गत जनपद पंचायत बलरामपुर में 11792 मांग, 304 शिकायत के आवेदन प्राप्त हुए। इसी प्रकार जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर में 32656 मांग, 501 शिकायत, जनपद पंचायत वाड्रफनगर में 21107 मांग, 812 शिकायत, जनपद पंचायत राजपुर में 18820 मांग, 369 शिकायत और जनपद पंचायत शंकरगढ़ में 8647 मांग, 171 शिकायत तथा जनपद पंचायत कुसमी में 12678 मांग, 366 शिकायत के आवेदन प्राप्त हुए।

इसी प्रकार से नगरीय निकायों से प्राप्त आवेदनों में नगर पालिका परिषद बलरामपुर अंतर्गत 258 मांग, 15 शिकायत के आवेदन, नगर पालिका परिषद रामानुजगंज में 578 मांग, 37 शिकायत, नगर पंचायत वाड्रफनगर में 407 मांग, 10 शिकायत, नगर पंचायत राजपुर में 203 मांग, 16 शिकायत तथा नगर पंचायत कुसमी में 362 मांग, 40 शिकायत के आवेदन प्राप्त हुए।

द्वितीय चरण में आवेदनों का एक माह के भीतर निराकरण एवं तृतीय चरण 05 से 31 मई समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय

Most Popular

To Top