Jharkhand

ड्यूटी में कोताही बरतने पर एएसआई सहित 11 जवान निलंबित

दुमका, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । होली में प्रतिनियुक्ति के बाद भी गायब रहने वाले छह एएसआई पर सोमवार को गाज गिर गई। एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने जामा के पांच और रामगढ़ के एक एएसआई सहित कंट्रोल रूम के पांच जवानों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। दरअसल होली को देखते हुए एसपी ने हर थाना क्षेत्र में पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की थी। जवान डयूटी पर मुस्तैद हैं या नहीं, इसका पता करने के लिए 14 मार्च की शाम एसपी स्वयं निरीक्षण पर निकले। जहां जामा थाना पहुंचने पर पता चला कि पांच एएसआई वीरेंद्र कुमार, कौशलेंद्र कुमार सिन्हा, राजीव रंजन शर्मा, मनोज कुमार सिंह और शैलेश कुमार गुप्ता अनुपस्थित हैं।

पता चला कि सभी लोग थाना को सूचित किए बगैर होली मनाने के लिए अपने घर चले गए। जब एसपी रामगढ़ थाना पहुंचे तो वहां पर प्रहलाद कुमार राय भी गायब मिले। इतना ही नहीं होली में शांति व्यवस्था बनाए रखने और किसी तरह की सूचना पर त्वरित कदम उठाने के लिए पांच सिपाही को कंट्रोल रूप में तैनात किया गया है।

एसपी ने जब नियंत्रण कक्ष का जायजा लिया, तो तैनात आरक्षी मुन्ना कुमार मंडल, भगवान लाल मरांडी, कुंदन चौधरी, हवलदार दिनेश बाड़ा और बाबूराम मरांडी डयूटी से नदारद मिले। एसपी ने बताया कि कर्तव्यहीनता के आरोप में सभी को निलंबित किया गया है। कार्य के साथ किसी तरह की लापरवाही और उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार

Most Popular

To Top