Maharashtra

कल्याण कोर्ट परिसर में ड्यूटी करने वाले 11 पुलिस कर्मी निलंबित

कल्याण कोर्ट में न्यायाधीश पर चप्पल फेंकने के मामले में 11 पुलिसकर्मी निलंबित

मुंबई, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कल्याण कोर्ट में न्यायाधीश पर चप्पल फेंकने के मामले में गुरुवार को कल्याण पुलिस आयुक्तालय ने 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। चप्पल फेंकने का मामला महात्मा फुले पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपित किरण संतोष भारम से गहन पूछताछ कर रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार 4 साल पहले कल्याण के पश्चिम मिलिंदनगर में सुजीत पाटिल नाम के युवक की हत्या के मामले में किरण संतोष भारम को गिरफ्तार किया गया था। उसे कल्याण जिला एवं सत्र न्यायाधीश आर. जी. वाघमारे के न्यायालय में 21 दिसंबर को पेश किया गया था। उस दिन आरोपित का वकील कोर्ट में उपस्थित नहीं हुआ था, इसलिए न्यायाधीश ने आरोपित को नई तारीख दे दी थी। इससे नाराज आरोपित ने न्यायाधीश पर चप्पल फेंक दी थी।

इसी तरह की एक और घटना में कोर्ट परिसर में एक आरोपित पिस्तौल लेकर घूम रहा था। इन दो मामलों पर कठोर कार्रवाई करते हुए कल्याण पुलिस आयुक्तालय ने कोर्ट परिसर में ड्यूटी करने वाले 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

——————————————————-

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top