
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान का किया आह्वान
गुरुग्राम, 1 मार्च (Udaipur Kiran) । जिला में रविवार को पांच निकाय क्षेत्रों में 1109 बूथों पर सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। इसमें 11 लाख 7 हजार 689 मतदाता अपने निर्वाचन अधिकार का प्रयोग कर अपनी निकाय सरकार चुनेंगे। निकाय चुनाव प्रक्रिया के तहत 12 मार्च को मतगणना कार्य संबंधित निकाय क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी द्वारा निर्धारित स्थान पर किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने शनिवार को बताया कि जिला में गुरुग्राम नगर निगम के मेयर व 36 वार्डो में पार्षद पद के लिए वोट डाले जाएंगे। गुरुग्राम नगर निगम के सभी वार्डों में वोटर्स की संख्या 9 लाख 2 हजार 776 है। जिसमें 4 लाख 75 हजार 598 पुरुष व 4 लाख 27 हजार 143 महिलाएं व 35 थर्ड जेंडर के मतदाता है। इसी प्रकार मानेसर नगर निगम में हो रहे मेयर व 20 वार्डों में पार्षद के चुनाव के लिए 51 हजार 31 पुरुष व 46 हजार 39 महिलाओं सहित 3 ट्रांसजेंडर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगर परिषद पटौदी जाटौली मंडी में 22 वार्डो में पार्षद व चैयरमेन पद के लिए वोट डाले जाएंगे। जिसमें 22 हजार 321 पुरूष व 20 हजार 721 महिलाएं अपना वोट डालेंगे। सोहना नगर परिषद में चेयरमैन पद के लिए हो रहे उपचुनाव में 21 वार्डो में 26 हजार 596 पुरुष व 23 हजार 551 महिलाएं व 6 ट्रांसजेंडर अपने मत का प्रयोग करेंगे। नगर पालिका फर्रुखनगर में 16 वार्डों में पार्षद व चेयरमैन पद के लिए 7 हजार 683 पुरुष व 6 हजार 961 महिलाएं तथा 1 ट्रांसजेंडर अपनी निकाय सरकार चुनेंगे।
डीसी अजय कुमार ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने मताधिकार का सही तरीके से प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन की प्रक्रिया अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि मतदान के माध्यम से हम अच्छे प्रतिनिधियों का चुनाव करते हैं। लोकतंत्र में स्थानीय सरकार चुनने का यह महत्वपूर्ण चुनाव है। इसे सफल बनाने के लिए सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए, ताकि लोकतंत्र को मजबूत किया जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि जिला प्रशासन स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से सजग है। सभी मतदाताओं से आग्रह किया कि वे निर्भीक होकर मतदान करें।
(Udaipur Kiran)
