Gujarat

‘विश्व रंगमंच दिवस’ पर गुजराती रंगमंच के 11 कलाकार सम्मानित

रंगमच के कलाकार को सम्मानित करते मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल।
रंगमंच दिवस पर  अहमदाबाद के विशाला में प्राचीन वस्तुओं को देखते मुख्यमंत्री।

अहमदाबाद, 28 मार्च (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर गुजराती रंगमंच के 11 कलाकारों रागिनी शाह, हरीश भिमाणी, सिद्धार्थ रांदेरिया, जैमिनी त्रिवेदी, सुभाष ब्रह्मभट्ट, दीप्ति जोषी ब्रह्मभट्ट, जपस्विनी शुक्ल, विहंग महेता, सतीश देसाई, एस.ए. कादरी, स्मिता शर्मा और युवा कलाकार करण पटेल और जिया भट्ट को सम्मानित किया। गुजराती रंगभूमि के जाने-माने कलाकारों पद्मश्री तुषार शुक्ल और कलागुरु इलाक्षी ठाकोर का भी विशेष सम्मान किया गया।

विश्व रंगमंच दिवस पर गुरुवार शाम अहमदाबाद के विशाला में समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कहा कि विशाला ने गुजरात की कला, संस्कृति और कारीगरी को संरक्षित करने का सराहनीय कार्य किया है। विचार चेरिटेबल ट्रस्ट, प्रसिद्ध बर्तन म्यूजियम, निर्माणाधीन कुर्सी म्यूजियम, गांधी मित्र अवॉर्ड वितरण के साथ विश्व रंगमंच दिवस का आयोजन विशाला की परंपरा रही है।

कार्यक्रम में पूर्व शिक्षा मंत्री भूपेंद्रसिंह चूड़ासमा, जीतूभाई वाघाणी, विशाला और गुजराती फिल्म इंडस्रीया के कलाकार और रंगमंच के कलाकारों सहित साहित्यकार उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top