Madhya Pradesh

एशिया के सबसे बड़े खेल संस्थान एनएलआईपीई का 10वां दीक्षांत समारोह आज

– केंद्रीय खेल मंत्री डॉ मांडविया होंगे शामिल, छात्रों को दी जाएगी उपाधि और गोल्ड मेडल

ग्वालियर, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश के ग्वालियर में स्थित एशिया के सबसे बड़े खेल संस्थान लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट आफ फिजीकल एज्युकेशनल (एलएनआईपीई) का 10वां दीक्षांत समारोह आज (शुक्रवार को) आयोजित होने जा रहा है। केंद्रीय खेल मंत्री डॉ मनसुख मांडविया शिरकत इसमें बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। समारोह में छात्रों को उपाधि प्रदान की जाएगी।

केंद्रीय खेल मंत्री डॉ मांडविया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित एलएनआईपीई के 10वां दीक्षांत समारोह में सत्र 2022-23 तक के 320 छात्रों को उपाधि प्रदान की जाएगी। साथ ही बीपीएड और एमपीएड कोर्स के होनहार छात्रों को गोल्ड मेडल भी प्रदान किए जाएंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री डॉ मांडविया द्वारा रिसेट प्रोग्राम के प्रतिभागियों का दीक्षा आरंभ भी कराया जाएगा। ये सभी प्रतिभागी वे हैं, जो देश के रिटायर खिलाड़ी हैं, जिन्होंने कभी ओलंपिक, कॉमनवेल्थ या एशियन गेम समेत खेल मंत्रालय से अधिकृत अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लिया था। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री 400 बिस्तर वाले हॉस्टल और संस्थान के नए स्टूडियो का उद्घाटन भी करेंगे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top