RAJASTHAN

10वीं-12वीं बोर्ड की पूरक परीक्षा 12 से

10वीं-12वीं बोर्ड की पूरक परीक्षा 12 से

जोधपुर, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से 10वीं व 12वीं कक्षा की पूरक परीक्षा 12 अगस्त से शुरू होगी, जो 14 अगस्त तक चलेगी।

तय टाइम टेबल के अनुसार यह परीक्षा सुबह 8.30 से 11.45 बजे तक सवा तीन घंटे की अवधि की होगी। पहले दिन दसवीं, प्रवेशिका व व्यवसायिक शिक्षा की अनिवार्य अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी। 13 अगस्त को हिंदी अनिवार्य, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, गणित, तृतीय भाषा संस्कृत, उर्दू, पंजाबी व संस्कृतम् प्रथम परीक्षा होगी। 14 अगस्त को ऑटोमेटिव, सौंदर्य एवं स्वास्थ्य, स्वास्थ्य देखभाल, सूचना प्रौद्योगिकी व सूचना प्रौद्योगिकी की समर्पित सेवाएं, फुटकर बिक्री, टूरिज्म एंड हॉस्पिटलिटी, निजी सुरक्षा, परिधान निर्माण, वस्त्र एवं गृह सज्जा, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर, प्लंबर, कृषि, टेलीकॉम, कंस्ट्रक्शन, फूड प्रोसेसिंग, संस्कृतम् द्वितीय, बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विस एंड इंश्योरेंस की परीक्षा होगी। उमा, वरिष्ठ उपाध्याय व उमा व्यावसायिक की पहले दिन हिंदी-अंग्रेजी अनिवार्य, लेखाशास्त्र, शीघ्रलिपि अंग्रेजी परीक्षा होगी।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top