जम्मू, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा सचिव डॉ. सैयद आबिद रशीद शाह ने जम्मू-कश्मीर में 108 और 102 एम्बुलेंस आपातकालीन सेवाओं के प्रदर्शन और कार्यप्रणाली का आकलन करने हेतु एक बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जम्मू-कश्मीर नाजि़म ज़ई खान, प्रबंध निदेशक जेएंडके मेडिकल सप्लाईज कॉर्पोरेशन लिमिटेड कपिल शर्मा, स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक जम्मू/कश्मीर, निदेशक वित्त एच एंड एमई और अन्य संबंधित लोगों ने व्यक्तिगत और वस्तुतः दोनों तरह से भाग लिया।
बैठक के दौरान डॉ. सैयद आबिद ने एम्बुलेंस सेवाओं की सराहना करते हुए इसे क्षेत्र के लिए “महत्वपूर्ण सेवा“ बताया। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में उनकी उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए इन सेवाओं को बनाए रखने और बढ़ाने के महत्व पर जोर दिया। डॉ. आबिद ने कहा कि 2020 में अपनी शुरुआत के बाद से खासकर चुनौतीपूर्ण इलाकों में इन आपातकालीन सेवाओं ने कई लोगों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
बैठक में इन सेवाओं की सफलता पर प्रकाश डाला गया,जिसमें इन्होंने विशेष रूप से कठिन और दूरदराज के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है। बैठक की शुरुआत में यह बताया गया कि 108 हेल्पलाइन वर्तमान में 203 एम्बुलेंस संचालित करती है जबकि 102 आपातकालीन सेवाएं पूरे जम्मू और कश्मीर में 286 एम्बुलेंस का प्रबंधन करती हैं। 108 एम्बुलेंस सेवाओं के लॉन्च के बाद से जून 2024 तक कुल 311,176 मरीजों को ले जाया गया है। इसके अलावा 24 मार्च, 2020 से 30 जून, 2024 तक, सेवाओं को 3,855,259 कॉल प्राप्त koहुईं जो एक मजबूत और बढ़ती सार्वजनिक प्रतिक्रिया को दर्शाती है।
इन सेवाओं में शामिल मानव संसाधनों में 886 कर्मी शामिल हैं जिनमें आपातकालीन चिकित्सा तकनीशियन, ड्राइवर, आपातकालीन प्रतिक्रिया केंद्र चिकित्सक और बायोमेडिकल टीमें शामिल हैं। डॉ. आबिद ने एम्बुलेंस सेवाओं के प्रदर्शन पर संतुष्टि व्यक्त की और जम्मू-कश्मीर के लोगों की सेवा को आगे बढ़ाने के लिए नियमित सुधार की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि लाभार्थियों को इस सेवा का लाभ निर्बाध रूप से मिले। बैठक में पुराने बेड़े और बढ़ती मांग सहित कई चुनौतियों पर भी चर्चा हुई। डॉ. आबिद ने सभी से जम्मू-कश्मीर की आम जनता की सेवा में परिश्रम और करुणा के साथ काम करने का आग्रह किया।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा / बलवान सिंह