कोलकाता, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने शुक्रवार देर रात मुर्शिदाबाद जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 105 किलो गांजा बरामद किया और तस्करी में लिप्त पांच लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक, तस्कर उत्तर बंगाल के कूचबिहार से गांजा लेकर कोलकाता जा रहे थे। तस्करी को छुपाने के लिए उन्होंने एक आईसीयू एंबुलेंस का इस्तेमाल किया ताकि रास्ते में ट्रैफिक जांच से बचा जा सके।
गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने एनएच-12 (जिसे पहले एनएच-34 कहा जाता था) पर मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा थाना क्षेत्र में ग्रीन पार्क रिजॉर्ट के पास छापेमारी की। इस दौरान एक एंबुलेंस और एक मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार को रोका गया। एंबुलेंस के अंदर गांजा छिपाकर रखा गया था। छापेमारी के दौरान एसटीएफ ने मौके पर मौजूद पांच तस्करों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान खैरुल मोल्ला, अजगर अली मंडल, प्रदीप पासी, अजय सरोज और श्यामल डोलुई के रूप में हुई है। सभी आरोपित 24 परगना (दक्षिण) जिले के अलग-अलग इलाकों के निवासी हैं। जांच में पता चला कि प्रदीप पासी और श्यामल डोलुई मारुति स्विफ्ट कार में बेलडांगा पहुंचे थे ताकि एंबुलेंस से गांजा की खेप ले सकें। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया और उनकी तलाशी में कुल 105 किलो गांजा बरामद किया, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 30 लाख रुपये है।
पुलिस ने बताया कि यह गांजा उत्तर बंगाल के कूचबिहार से लाया गया था और कोलकाता में इसकी आपूर्ति की जानी थी। तस्करों ने एंबुलेंस का इस्तेमाल इसलिए किया ताकि किसी को शक न हो और पुलिस जांच से बचा जा सके। इस मामले में बेलडांगा थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एसटीएफ के एसपी आईपीएस इंद्रजीत बसु ने शनिवार दोपहर इस कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है ताकि इस तस्करी रैकेट के अन्य सदस्यों और इसके नेटवर्क का खुलासा किया जा सके। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस रैकेट का संचालन कितने राज्यों में हो रहा है और इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हैं। फिलहाल सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर