Maharashtra

ग्रामीण आवास योजना में ठाणे जिले में 105% घर बनाए

105% house built under rural housing scheme

मुंबई ,24 अप्रैल ( हि. स. ) । महाराष्ट्र सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री ने 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत ठाणे जिले में उल्लेखनीय प्रगति की है और 105प्रतिशत लक्ष्य से भी अधिक पूरा किया है। डॉ. निदेशक, ग्रामीण आवास, महाराष्ट्र राज्य। राजाराम दिघे ने ठाणे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहन घुगे और जिला ग्रामीण विकास एजेंसी को बधाई दी है और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 30 दिसंबर, 2024 को आयोजित बैठक में ग्रामीण आवास योजनाओं के लिए 100 दिवसीय लक्ष्य पूर्ति अभियान की घोषणा की गई। इस अभियान के तहत 13 लाख घरों को मंजूरी देना, 3 लाख लाभार्थियों को पहली किस्त (₹450 करोड़) वितरित करना, 1 लाख घरों का निर्माण भौतिक रूप से पूरा करना और 5,000 लाभार्थियों को घरों के लिए जमीन उपलब्ध कराना उद्देश्य था।

इस पृष्ठभूमि में, ठाणे जिले ने बहुत ही सराहनीय प्रदर्शन किया है, तथा 1671 घरों के लक्ष्य के मुकाबले 1757 घरों का निर्माण पूरा कर लिया है, जो कि 105 प्रतिशत का प्रदर्शन है,जो कि एक रिकॉर्ड है।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top