धर्मशाला, 06 मई (Udaipur Kiran) । पालमपुर पुलिस थाना के तहत बस स्टैंड के पास एक व्यक्ति से 104 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपित की पहचान जयदेव निवासी गांव व डाकघर वोचिंग, तहसील पधर, जिला मण्डी के रूप में हुई है। पुलिस ने उक्त आरोपित को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
एसएसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि आरोपित से पुलिस ने 104 ग्राम चरस बरामद की है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस का नशे के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी है। नशे के सौदागरों को पुलिस द्वारा आये दिन पकड़ कर सलाखों के पीछे धकेला जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
