Uttrakhand

100 महिलाओं को मिला सम्मान

महिलाओं को मिला सम्मान

गुप्तकाशी, 8 मार्च (Udaipur Kiran) । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जीवन निर्माण एजुकेशन सोसाइटी ने डाॅ0 जैक्स वीन नेशनल स्कूल गुप्तकाशी में उत्तराखण्ड मातृ शक्ति श्री सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस अवसर सोसाइटी ने विद्यालय एवं आसपास के विद्यालयों की एक सौ शिक्षिकाओं व सहयोगी महिलाओं को शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे उल्लेखनीय योगदान के लिए उत्तराखण्ड मातृ शक्ति श्री सम्मान प्रदान किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि निवर्तमान जिला पंचायत संदस्य कालीमठ विनोद राणा, विशिष्ट अतिथि चेयरपर्सन एसएनसी अर्चना बहुगुणा, अति विशिष्ट अतिथि प्राचार्य स्वामी प्रणवानन्द विद्या मंदिर ऊखीमठ तथा उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी माया देवी नेगी एवं कार्यक्रम अध्यक्ष नगर पंचायत गुप्तकाशी के सेमी-भैंसारी वार्ड की सभासद पूूनम विष्ट द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। जीवन निर्माण एजुकेशन सोसाइटी विगत दो दशकों से महिला दिवस के अवसर विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करने वाली महिलाओं को सम्मानित करने का कार्य करती आ रही है। इसी क्रम में इस वर्ष गुप्तकाशी व आसपास के विद्यालयों में नैतिक मूल्यों से परिपूर्ण, अनुशासित, संस्कारयुक्त, समुचित मार्गदर्शन एवं ज्ञान का प्रकाश फैलाने वाली शिक्षिकाओं के साथ साथ उन महिलाओं को भी सम्मानित किया गया ।

मुख्य अतिथि विनोद राणा ने कहा कि किसी मनुष्य की पहली शिक्षिका एक माँ ही होती है। इसलिए यह हम सब माताओं की जिम्मेदारी है कि अपने बच्चों को संस्कारवान बनाकर उन्हें एक सशक्त एवं स्वावलम्भी देशवासी बनायें। विद्यालय द्वारा संचालित गतिविधियों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यालय ने प्रदेश स्तर पर भी अपना नाम रोशन किया है। विशिष्ट अतिथि अनीता रावत ने संस्था की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि एक महिला उन सभी गुणों से संचित रहती है जो इस सृष्टि के संचालन के लिए आवश्यक हैं।

विशिष्ट अतिथि अर्चना बहुगुणा ने कहा कि आज की महिला सभी क्षेत्रों में कुशलतापूर्वक कार्य कर राष्ट्रनिर्माण में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर रहे रही है इसलिए वे भी समाज में समान सम्मान की हकदार हैं। कार्यक्रम का संचालन करते हुए विद्यालय के संस्थापक चेयरमैन लखपत सिंह राणा ने कहा कि संस्था इस तरह के आयोजनों से एक सुंदर, खुशहाल एवं मजबूत समाज के निर्माण हेतु में अपनी भागेदारी निभा रहा है।

इस अवसर पर नेहा पाण्डे, चन्द्रशेखर नौटियाल, मनीष डिमरी, पंकज पंवार, राहुल राणा, विनोद गैरोला, दीपक रावत, ज्योति असवाल, कविता दुमागा, संध्या भट्ट, सुलेखा चैहान, कविता भट्ट, शीलावती धनाई, संगीता दानू, विजयलक्ष्मी राणा, संगीता जमलोकी, पूजा बिष्ट, पूनम बर्तवाल, दिव्या त्रिवेदी, वीणा चैहान, ज्योति देवशाली, कविता गोस्वामी, रविन्द्र सिंह नेगी सहित समेत अभिभावक भी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / बिपिन

Most Popular

To Top