HimachalPradesh

सिस इंडिया लिमिटेड में भरे जाएंगे सुरक्षा गार्ड के 100 पद

ऊना, 03 जनवरी (Udaipur Kiran) । मैसर्ज सिस इंडिया लिमिटेड, आरटीए बिलासपुर द्वारा पुरुष वर्ग में सिक्योरिटी गार्ड के 100 पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए साक्षात्कार 7 जनवरी को प्रातः 10 बजे उप रोजगार कार्यालय बंगाणा में आयोजित किया जा रहा है।

जिला रोजगार अधिकारी ऊना अक्षय शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण व अनुत्तीर्ण होनी चाहिए। आयु 19 से 40 वर्ष और वेतन 16 हजार 500 से 20 हजार रूपये प्रतिमाह निर्धारित किया गया है। इसके अलावा ऊंचाई 168 सेंटीमीटर और वजन 54 से 95 किलोग्राम होना अनिवार्य है।

उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपनी योग्यता प्रमाण पत्र, जन्म तिथि, रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड, आधार कार्ड नंबर, दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ व मूल प्रमाण पत्र सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल

Most Popular

To Top