WORLD

नाइजीरिया में नाव पलटने से 100 लोग लापता

अबुजा, 29 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तरी नाइजीरिया में शुक्रवार को नाइजर नदी में एक नाव के पलटने से कम से कम 100 लोग लापता हुए हैं जबकि आठ लोगों की मौत की सूचना है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

नाइजीरिया के राष्ट्रीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की प्रवक्ता मकामा सुलेमान के मुताबिक यह नाव मध्‍य कोगी राज्य के मिस्सा समुदाय के व्यापारियों को पड़ोसी राज्य नाइजर के एक साप्ताहिक बाजार में ले जा रही थी तभी यहा हादसा हुआ है। प्रवक्ता ने बताया कि रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन जारी है। हादसे में कितने लोगों मरे इस बारे में पता नहीं चल सका है क्योंकि नाव में सवार किसी भी यात्री ने लाइफ जैकेट नहीं पहन रखी थी जिससे मौत का खतरा काफी बढ़ गया है।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक घटनास्थल पर कम से कम आठ लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। नाव में ज्‍यादातर महिलाएं सवार थीं। नाव में 200 से अधिक लोग सवार थे।

कोगी राज्य में नाइजीरिया की नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी के संचालन प्रभारी जस्टिन उवाज़ुरुओनी के मुताबिक कोगी के अधिकारियों को अभी तक घटना के सटीक स्थान का पता नहीं चल सका है। ऐसे में अन्य एजेंसियों से सहायता मांगी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top