CRIME

दो गांजा तस्करों से 100 किलो गांजा बरामद

खेकडा पुलिस द्वारा पकड़े गए गांजा तस्कर

बागपत, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बागपत जिले में मेरठ की एएनटीएफ यूनिट व खेकडा पुलिस ने दो गांजा तस्कर पकड़े हैं। गांजा तस्करों से 100 किलो ग्राम से ज्यादा गांजा बरामद किया गया है। गांजा गाड़ी में भरकर मेरठ की ओर जा रहा था जो अलग-अलग स्थानों पर सप्लाई होना था। मंगलवार को थाना खेकडा पुलिस व एएनटीएफ यूनिट मेरठ की संयुक्त टीम द्वारा 02 अवैध मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से 100 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा, 02 गैस चूल्हा व 20 खाली पोलोथीन, तस्करी में प्रयुक्त एक गाडी बुलेरो नं0 UP-95W-7962 बरामद की गई है। यह गांजा अलग-अलग स्थानों पर सप्लाई किया जाना था लेकिन पुलिस ने पहले ही पकड़ लिया। पकड़े गए तस्कर शेख जुम्मन पुत्र शेख जेनल निवासी जवाहर नगर थाना कंकरखेड़ा जनपद मेरठ व सुनील कुमार पुत्र सुरेन्द्रपाल सिंह निवासी संजयपुरी कॉलोनी थाना मोदीनगर कमिश्नरेट गाजियाबाद बताए गए है। पुलिस तस्करों से पूछताछ कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी

Most Popular

To Top