Jammu & Kashmir

गौ माता को राष्ट्रीय गौ माता का दर्जा दिलाने के आंदोलन के 100 दिन पूरे

गौ माता को राष्ट्रीय गौ माता का दर्जा दिलाने के आंदोलन के 100 दिन पूरे

जम्मू, 28 जनवरी (Udaipur Kiran) । मूवमेंट कल्कि द्वारा गौ माता को राष्ट्रीय गौ माता का दर्जा दिलाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे आंदोलन ने आज 100 दिन पूरे कर लिए। इस अवसर पर होटल नेक, ज्वेल, जम्मू में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। आंदोलन के उद्देश्यों और भविष्य की रणनीतियों पर चर्चा करते हुए संगठन ने सरकार और राजनीतिक दलों से इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करने की मांग की।

मूवमेंट कल्कि के सलाहकार प्रीतम शर्मा ने कहा कि आंदोलन भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म की आत्मा को बचाने का प्रयास है। उन्होंने सरकार पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए सभी राजनीतिक दलों से एक सप्ताह के भीतर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की।

आंदोलन की चेतावनी और भविष्य की रणनीति पर बात करते हुए कहा गया कि यदि राजनीतिक दल तय समय में अपना रुख स्पष्ट नहीं करते, तो मूवमेंट कल्कि प्रदर्शन तेज करेगा। इसमें दलों के मुख्यालयों पर प्रदर्शन, पुतला दहन, और आंदोलन को राष्ट्रीय स्तर तक विस्तार देने की योजना शामिल है। संगठन ने समाज के सभी वर्गों से इस आंदोलन में शामिल होने की अपील की है।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top